प्रधानमंत्री पद की शपथ समारोह में नायब सैनी सहित पहुंचेंगे कई मंत्री

नरेन्द्र मोदी रविवार को यानी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ वह जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर लेंगे जोकि लगातार तीन बार पीएम बने थे। शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उनके साथ करीब चार दर्जन मंत्री शपथ लेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित मंत्री व भाजपा विधायक भी पहुंचेंगे। बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों , प्रदेश  पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण का न्यौता दिया गया है। 

Back to top button