महीने में दूसरी बार PM नेतन्याहू के घर पर हमले की कोशिश
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को बम से निशाना बनाया गया है। यह घटना उत्तरी इस्राइल के कैसरिया शहर में हुई, जहां नेतन्याहू के घर के पास दो फ्लैश बम दागे गए। गनीमत रही कि बम घर के बाहर के बगीचे में गिर गए और घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
पहला हमला 19 अक्टूबर को हुआ था
यह हमला 19 अक्टूबर को हुए एक अन्य हमले के बाद हुआ है, जब हिजबुल्ला द्वारा प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने ली थी। इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आरोप लगाया था कि हिजबुल्ला ने उनके और उनकी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।
इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई तेज की
23 सितंबर के बाद से इस्राइल ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे यह क्षेत्र और भी तनावपूर्ण हो गया है।
राष्ट्रपति और मंत्रियों ने की कड़ी निंदा
इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जा रही है। इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि इस हमले ने “हद की सीमा पार कर दी है” और अब सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की। नेतन्याहू सरकार में मंत्री इतामार बेन-गविर ने भी कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाई ने “सभी हदों को पार कर दिया है” और यह उनकी सब्र की परीक्षा लेने जैसा है।
सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, शनिवार को दो बम प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर के पास गिरे थे। पुलिस और शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह घटना काफी गंभीर है। हालांकि, जब यह हमला हुआ, तब प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के गंभीर परिणामों को लेकर चेतावनी दे रही हैं।