पाकिस्तान का पीएम बनना चाहता है हाफिज सईद, आजमा रहा ये प्लान

अगले महीने 25 जुलई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. ये चुनाव तय करेगा कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? वैसे इस पद के लिए एक नाम कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का भी आ रहा है. मगर पाकिस्तान के इस पीएम इन वेंटिग की ख्वाहिश क्या पूरी हो पाएगी? क्या हाफिज सईद सचमुच पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बन सकता है.

जिसके सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर के इनाम का ऐलान कर रखा है, जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा गुनहगार और संयुक्त राष्ट्र संघ का घोषित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है और जिसकी पार्टी को ख़ुद पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने के काबिल नहीं समझा, अब उसी हाफ़िज़ सईद ने पिछले दरवाज़े से पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का जुगाड़ ढूंढ लिया है.

जी हां, तमाम पाबंदियों और ऐतराज़ के बावजूद 25 जुलाई को होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव में हाफिज सईद ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की पूरी तैयारी कर ली है. अब चूंकि पाक चुनाव आयोग ने हाफिज सईद की पार्टी को सियासी पार्टी का दर्जा देने से इंकार कर दिया है. लिहाज़ा हाफिज ने पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के लिए दूसरा पैंतरा आजमाया है. उसने ऐसी सियासी पार्टी का दामन थामने की साज़िश रची है, जो चुनाव आयोग से तो मान्यता प्राप्त हैं मगर हैं हाशिए पर.

वीडियो: फिलीपींस के राष्ट्रपति ने महिला को किया KISS, कही ये बड़ी बात…

खबरों के मुताबिक इस काम के लिए हाफिज सईद ने जिस पार्टी को चुना है उसका नाम है- अल्लाहु अकबर तहरीक. ये पार्टी चुनाव आयोग में पहले से ही रजिस्टर्ड है. ये अलग बात है कि ये पार्टी पिछले काफी अरसे से बस कागज़ों पर ही जिंदा है. चुनावों में इसकी भागीदारी ना के बराबर ही है. मगर अब जमात-उद-दावा का चीफ ना सिर्फ इस पार्टी में नई जान फूंकने की जुगत कर रहा है, बल्कि इसी पार्टी के बैनर और निशान तले अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रहा है.

हाफिज़ सईद जिस अल्लाहु अकबर तहरीक पार्टी से पाकिस्तान के आम चुनाव में किस्मत आज़माने जा रहा है. उसका चुनाव निशान कुर्सी है. पार्टी के फेसबुक पेज पर जो फोटो पोस्ट की गईं, उसमें हाफिज़ की मिल्ली मुस्लिम लीग और अल्लाहु अकबर तहरीक पार्टी के निशान हैं और एक साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button