पीएम मोदी के “मेक इन इंडिया” का दिखा असर, सिडनी पहुंची भारत में बनी…!

नई दिल्ली: पीएम मोदी के मेक इंडिया का असर दिखाई देना शुरु हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच चुकी है। भारत से 6-6 कोचों वाली कुल 22 मेट्रो ट्रेनें सिडनी भेजी जाएंगी।

अभी अभी: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 लाख नौकरियां दे रही मोदी सरकार

भारत में बनी यह ट्रेन लोगों की यात्रा का आसान बनाएगा। यह तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेन है जो सिर्फ सिडनी मेट्रो नेटवर्क पर ही संचालित होगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से बनाई गई है। इस तरह की आरामदेय ट्रेनें सिंगापुर, बार्सिलोना समेत दुनियाभर के 25 शहरों में चलाई जा रही हैं।

कश्मीर: छुट्टी पर घर आए BSF जवान पर आतंकियों ने की अधाधुंध फायरिंग

इस मेट्रो को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर टाडा के पास श्री सिटी मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में फ्रेंच कंपनी की भारतीय यूनिट ऐल्सटॉम इंडिया ने बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का का कहना है कि 2019 में मेट्रो लाइन के संचालन में आ जाने पर सिडनी के उत्तर-पश्चिमी इलाके के लोगों को दोनों तरफ से हर 4 मिनट में एक-एक ट्रेन मिलेगी।

Back to top button