पीएम मोदी की हरी झंडी का इंतजार, कटड़ा – बनिहाल के बीच ट्रेन का ट्रायल सफल
कटड़ा से बनिहाल तक पैसेंजर ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दे सकते हैं।
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से बनिहाल तक पैसेंजर ट्रेन का प्रशिक्षण सफल रहा। ट्रेन को 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ाया गया। कटड़ा से ट्रेन शनिवार सुबह बनिहाल के लिए रवाना हुई।
इस दौरान रियासी के रेलवे स्टेशन के अलावा इसे अन्य स्टेशनों पर भी कुछ समय के किए रोका गया। जानकारी के अनुसार सात और आठ जनवरी को रेल सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह कटड़ा से कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को रवाना कर सकते हैं।