अभी अभी: शिंजो आबे संग चली पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन! एक झलक पाने को बेताब…!
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पूरा अहमदाबाद अपने खास मेहमान के स्वागत के लिए तैयार है।
LIVE अपडेट्स:
-अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक पीएम मोदी और शिंजो अबे का करीब आठ किमी का रोड शो कर रहे हैं।
-जापान के पीएम शिंजो अबे और पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो शुुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जापानी पीएम शिंजो अबे और उनकी पत्नी अकी अबे का स्वागत किया और अबे से गले मिले।
-अहमदाबाद एयरपोर्ट पोर्ट पर शिंजो अबे को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
-जापान पीएम के स्वागत में गुजरात का लोकनृत्य गरबा से शिंजो अबे का जोरदार स्वागत किया गया।
पीएम मोदी अपने खास मेहमान की मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में मोदी-शिंजो अबे का डिनर भी खास होने वाला है। शिंजो अबे इस डिनर पार्टी में अपनी पत्नी अकी के साथ शामिल होंगे।
ये डिनर पार्टी अहमदाबाद के प्रसिद्ध अगासिया रेस्त्रां के टेरिस पर होगी। यहां खुली छत के नीचे विश्व की दो बड़ी शख्सियतें भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल पेश करेंगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो अबे 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर अबे दो दिनों के लिए पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात का दौरे पर रहेंगे।
वहीं इस मौके पर दोनों नेता साबरमती आश्रम तक रोड शो भी करेंगे।
बता दें कि, यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ गांधीनगर में मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सितंबर 2014 में मुलाकात की थी। जिस वक्त चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग गांधीनगर आए थे, उस समय चुमार विवाद चल रहा था।