जीत के बाद योगी से मिले PM मोदी, दी जीत की बधाई

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में 14 सीटें जीतने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

निकाय चुनाव की जीत पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर बधाई दी।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की सत्ता में आने के बाद सीएम योगी के कई फैसलों को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर अंदरखाने कई सवाल उठ रहे थे। लोग आशंकित थे कि उनके जैसा हिंदुत्ववादी चेहरा कहीं गोरक्ष पीठ के महंत की तरह ही आगे बढ़ा तो मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा का मुकाबला कड़ा न बना दे।
मगर भाजपा की सफलता का परचम फहराकर उन्होंने साबित कर दिया कि भले ही वह पहली बार किसी प्रशासनिक और इतने बड़े पद को संभाल रहे हों लेकिन वह अनुभवहीन नहीं है। उन्होंने जो भी फैसले किए हैं, नतीजों ने उन पर मुहर लगा दी है।