45 वीं बार काशी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 38 जगहों पर हुआ स्वागत

वाराणसी: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को काशी पहुंचे हैं, वाराणसी दौरे में वो अब तक का सबसे लंबा रोड शो करने जा रहे हैं। लगभग 28 किलोमीटर लंबा रोड शो बाबतपुर हवाई अड्डे से शुरू हो गया है।

काशी की जनता और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पीएम काशी पहुंचे हैं। अब तक 45 वीं बार काशी के दौरे PM मोदी पहुचे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जहां उन्होंने उनका स्वागत किया। बीजेपी ने पीएम के स्वागत के लिए रोड शो के रूट पर 38 स्वागत स्थल बनाए हैं। यहां शंखनाद, ढोल, मंजीरे से उनका स्वागत हो रहा है। रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की वर्षा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि ये प्रधानमंत्री का 45वां वाराणसी दौरा है।

लोकसभा चुनाव से पहले जनता से लेंगे आर्शीवाद
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गए हैं। प्रत्याशी बनने के बाद वह वाराणसी की जनता का आशीर्वाद लेने काशी पहुंचे हैं।

Back to top button