राजस्थान में PM मोदी आज करेंगे 43000 करोड़ की रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’

राजस्थान के इतिहास में लगने जा रहे सबसे बड़े प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी बनने जा रही है। आगामी चार वर्ष में करीब 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली यह रिफाइनरी पश्चिम राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर करीब 12.30 बजे पचपदरा में इस रिफाइनरी की नींव रखेंगे। हालांकि सरकार के आमंत्रण पत्र के अनुसार इस कार्यक्रम का नाम शिलान्यास के स्थान पर कार्य शुभारंभ किया गया है।