प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज होगा वीर सावरकर के नए टर्मिनल का उद्घाटन, देखें मनमोहक तस्वीरें.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीटर पर वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नए एकीकृत टर्मिनल भवन की शानदार तस्वीरें शेयर की है।

लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है। जिससे हवाई अड्डे में अब एक समय में 10 विमानों की पार्किंग की जा सकती है।

नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग हवाई यातायात को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में मदद करेगी. इससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देने में भी मदद मिलेगी।

Back to top button