अभी अभी: रोड शो के बाद, मस्जिद जा रहे शिंजो आबे से पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात, चल तो रहे लेकिन…!

अभी अभी: रोड शो के बाद, मस्जिद जा रहे शिंजो आबे से पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात, चल तो रहे लेकिन…!

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे बुधवार को अपनी दो दिन की भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपने समकक्ष अबे से गले मिलकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अबे के साथ उनकी पत्नी अकी अबे भी मौजूद थीं। एयरपोर्ट पर जापानी पीएम का रस्मी स्वागत किया गया।PM MODI SHINJO AABE

एयरपोर्ट से निकलने बाद दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर तक सांस्कृतिक रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ ने हाथ हिलाकर दोनों नेताओं का अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद जापानी पीएम शिंजो अबे और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि दी। इसके बाद दोनों नेता साबरमती के किनारे पर भी गए। जापानी पीएम और उनकी पत्नी ने विजिटर बुक में हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष अबे के साथ सिद्दी सैयद मस्जिद पहुंचे।

भारत के रंग में रंगे जापानी पीएम
रोड शो के दौरान जापान के पीएम शिंजो अबे पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगे आए। अबे ने कुर्ते के साथ नीले रंग की हॉफ जैकेट पहनी हुई थी। उनकी पत्नी अकी अबे ने भी भारतीय पारंपरिक परिधान पहने हुए थे।

रोड शो के दौरान अबे की पत्नी इस रंगारंग स्वागत की तस्वीरें अपने मोबाइल में सहेजती दिखाई दीं। यह पहली बार है देश के पीएम के साथ किसी भी देश के पीएम ने रोड शो में हिस्सा लिया है।

अभी-अभी: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, धनतेरस से पहले इतना सस्ता किया सोना! दुकानों पर टूट पड़े लोग

देश में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की रखेंगे नींव
दोनों नेताओं का अगले दो दिन का व्यस्त कार्यक्रम है। जापानी पीएम बृहस्पतिवार को मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।

इसके बाद जापानी पीएम 12वें भारत-जापान सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में कई जापानी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें कंपनियों की तरफ से गुजरात में होने वाले संभावित निवेशों की घोषणा की जाएगी।
पीएम मोदी अपने खास मेहमान की मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में मोदी-शिंजो अबे का डिनर भी खास होने वाला है। शिंजो अबे इस डिनर पार्टी में अपनी पत्नी अकी के साथ शामिल होंगे।

ये डिनर पार्टी अहमदाबाद के प्रसिद्ध अगासिया रेस्त्रां के टेरिस पर होगी। यहां खुली छत के नीचे विश्व की दो बड़ी शख्सियतें भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल पेश करेंगी।

अभी अभी: गुजरात पहुंचे शिंजो आबे का भव्य स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो अबे 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर अबे दो दिनों के लिए पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात का दौरे पर रहेंगे। वहीं इस मौके पर दोनों नेता साबरमती आश्रम तक रोड शो भी करेंगे।

बता दें कि, यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ गांधीनगर में मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सितंबर 2014 में मुलाकात की थी। जिस वक्त चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग गांधीनगर आए थे, उस समय चुमार विवाद चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button