दुबई में बोले PM मोदी- 60 साल अटका पड़ा GST अब हुआ पास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया. दुबई के ओपेरा हाउस में हजारों भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है, जो साठ सालों में न हुआ, अब हो रहा है. देशवासियों का आत्मविश्वास जागा है.
बता दें कि फिलीस्तीन के दौरे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. जहां रविवार को उन्होंने सबसे पहले वॉर मेमोरियल वाहत अल करमा पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंदिर का शिलान्यास किया. भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है. हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है.
मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद भारत का खाड़ी के देशों के साथ गहरा और व्यापक नाता बना है. यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम यहां के भी आदर्शों का ध्यान रखा जाए.
अबू धाबी में सेतु के रूप में हो रहा मंदिर का निर्माण
मोदी ने कहा कि यहां पर भारतीय समुदाय के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां के लोगों ने भारतीय समुदाय को रहने का माहौल दिया है, जिसका मैं धन्यवाद करता हूं. मोदी ने कहा, ”अबू धाबी में सेतु के रूप में हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह मानवीय पार्टनरशिप का बेहतरीन उदाहरण है. अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा. इसके लिए मैं UEA के प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.”
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह पहला हिंदू मंदिर होगा. खलीज टाइम्स ने ट्रस्ट के एक सदस्य के हवाले से बताया कि यह दिल्ली में बने बीएपीएस मंदिर और न्यू जर्सी में बन रहे मंदिर की प्रतिकृति होगी. इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं. यह साल 2020 में पूरा होगा.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने लगाई लंबी छलांग
मोदी ने कहा कि साल 2014 में वैश्विक स्तर पर ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ के अनुसार हम काफी पीछे थे, पर बीते चार सालों में भारत ने लंबी छलांग लगाई पर अब भारत को ग्लोबल बेंचमार्क पर लाना है. उन्होंने कहा कि चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है. हम निराशा, आशंका और दुविधा के दौर से भी गुजरे. पहले आम आदमी किसी काम को लेकर पूछता था कि क्या ये संभव होगा? आज पूछता है कि मोदीजी बताओ कब होगा? आज देश में कुछ भी संभव लगता है. मोदी ने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है.
भारत की होगी 21वीं सदी
मोदी ने कहा कि दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की होगी. महात्मा गांधी अक्सर प्रिय कार्यों और श्रेय वाले कार्यों की बात करते थे. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को गरीब ने सही दिशा में उठाया गया कदम माना है, लेकिन इससे कुछ लोगों की नींद उड़ गई.
मोदी-मोदी के नारों से गूंजा ओपेरा हाउस
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान ओपेरा हाउस में तालियां गड़गड़ाती रहीं और मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्रेम और स्नेह के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं. इस दौरान मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है. वहीं, पीएम मोदी के भाषण खत्म होने के बाद भारत माता की जय के नारे भी लगे.
इससे पहले शनिवार रात यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन ज़ायद-अल नाह्यान के साथ व्यापक बातचीत की. रविवार को मोदी दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में विकास के लिए प्रौद्योगिकी विषय पर भाषण देंगे. इस साल भारत इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि है. इसमें 140 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं.
मोदी को सुनने के लिए पहुंचे भारतीय समुदाय के लोग
रविवार को पीएम मोदी को सुनने के लिए दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है. मोदी के दौरे को लेकर यहां के भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. UEA में पीएम मोदी खाड़ी देशों के शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (WGS) में भी हिस्सा लेंगे. साथ ही UEA के राष्ट्र प्रमुख के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
यह है पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
– दोपहर 01:30 बजे पीएम मोदी खाड़ी देशों के शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
– दोपहर 02:15 बजे पीएम मोदी UEA के राष्ट्र प्रमुख के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
– पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (WGS) में भी हिस्सा लेंगे.