गुजरात में बैन होने के बाद भी अहमदाबाद में ‘घूमर’ गाने से हुआ पीएम मोदी का स्वागत


जहां एक ओर बीजेपी शासित राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा में फिल्म पर बैन लगा है तो वहीं अहमदाबाद में फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर स्कूली बच्चों ने परफॉर्मेंस दी। दरअसल, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिनों के भारत दौरे पर हैं। इसी दौरान वह पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद पहुंचे।
#Ghoomar song of @filmpadmaavat played and dance performed on it in #Ahmedabad. This program is to welcome PM @narendramodi & Isreal PM #Netanyahu. 👏👏👏 pic.twitter.com/layjWd0t5R
— Kirandeep Bhatia (@raydeep) January 17, 2018
इससे पहले, मध्य प्रदेश के रतलाम में एक स्कूल के सालाना जलसे में ‘पद्मावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर एक बच्ची के डांस से नाराज कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी और हंगामा मचाया। इस दौरान बच्ची को चोट भी लगी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।