पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 टीम को दी बधाई, बोले- हमें आप पर गर्व हैं

जोत कालरा (नाबाद 101) और हार्विक देसाई(नाबाद 47) की मैच विजयी पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। 
भारत का यह ओवरऑल चौथा अंडर-19 विश्व खिताब है। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार यह आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। भारत ने इससे पहले वर्ष 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब पर कब्जा किया है और अब चौथी बार वह विजेता बनने के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी बन गई है।
प्रेम की पवित्रता वेलेंटाइन डे से मजाक
.jpg)
टीम इंडिया की इस रिकॉर्ड तोड़ खिताबी जीत के बाद सीनियर टीम के खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों समेत कई सेलिब्रिटीज के बीच भारतीय टीम को बधाई देने की होड़ शुरू हो चुकी है।
सीनियर टीम टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले U-19 टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन लड़कों, आप सभी क्षेत्रों में आगे थे। इस सुनहरे पल का आनन्द लें।’
वहीँ, सदी के नायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘येह!! #INDIACHAMPIONS!! अंडर -19 विश्वकप चैंपियन… सिर्फ एक देश जिसने 4 बार जीता यह ख़िताब!! अमेजिंग! वेलडन टीम इंडिया, आपने हमें गर्व करने का मौका और खुशी दी है! इंडिया! इंडिया! इंडिया! गूँज रहा है विश्व भर में !!
वहीँ, सीनियर टीम के मौजूदा खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई दी. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन आश्विन और अन्य सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर बधाई दी।
इसके बाद बधाई देने के लिए PM नरेन्द्र मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार रोमांचित उपलब्धि। अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए उन्हें बधाई! यह जीत हर भारतीय को बेहद गर्व महसूस कराता है।’
टीम सूचि में कप्तान कोहली का भी नाम शामिल है, उन्होंने लिखा, ‘अंडर -19 लड़कों के लिए क्या जीत है! इसे एक कदम के रूप में लेना; क्योंकि रास्ता लंबा है और आगे बढ़ते जाना हैं! इस पल का मजा लें!





