पीएम मोदी: देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं

प्रकाश का महापर्व दीपावली (Diwali 2024), आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा,”देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दीवाली की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,”समस्त देशवासियों को प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए।”

‘त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीवाली की बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया। विडियो मैसेज के कैप्शन में उन्होंने लिखा,सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, यही कामना करता हूं।”

दीपोत्सव के अवसर पर जगमगाया अयोध्या
बुधवार रात अयोध्या धाम में एक साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीयों के प्रज्वलन का किया गया। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दीपोत्सव के अवसर पर पीएम मोदी ने राम मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा,”अलौकिक अयोध्या!
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे।

जय सियाराम!”

Back to top button