अयोध्या में पीएम मोदी ने किए रामलला के दर्शन, निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। अयोध्या पहुंचने के साथ ही वह रामलला विराजमान के दर्शन करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए और उसके बाद देश दुनिया के लिए मंगल कामना की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रामलला के मंदिर में आरती भी की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुजारियों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला विराजमान के परिक्रमा भी की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का पूरी तरीके से निरीक्षण किया और कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सरयू तट पहुंचे। आपको बता दें कि इस साल अयोध्या में 16 लाख से ज्यादा दिए जलाने का रिकॉर्ड बनाया जाना है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसके लिए भव्य तैयारी कर रही है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि मंदिर निर्माण का कार्य 50% से ज्यादा पूरा हो गया है।