ट्रंप की नाराजगी नहीं हो रही कम! पहले 50% टैरिफ और अब दिल्ली का दौरा रद

ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भारत दौरा रद्द कर दिया है वे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं आएंगे। हालाँकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
ट्रंप के टैरिफ बम के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध खराब होने लगे हैं। दोनों देशों के बीच कड़वाहट साफ नजर आने लगी है। ट्रंप भारत पर इक कदर चिढ़े हुए हैं कि उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले भारत के दौरे को ही रद कर दिया है।
दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल भारत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे। बता दें कि अखबार ने सूत्रों के हवाले से कार्यक्रम के रद होने के संबंध में जानकारी दी है।
इस साल के अंत में भारत आने वाले थे ट्रंप
अमेरिकी अखबार में शनिवार को छपी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा पहले प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया था कि वह इस साल के अंत में भारत आएंगे। हालांकि, अब उन्होंने अपने इस दौरे को रद कर दिया है। हालांकि, इस संबंध में भारत या अमेरिकी सरकार के अधिकारियों से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
भारत करेगा क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी
भारत इस साल के अंत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने इसी साल जनवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी।
भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम के बाद से ही भारत के साथ रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार ये भी दावा कर दिया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रुकवाने में भूमिका निभाई। हालांकि, भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दोनों देशों के बीच के संघर्ष को रुकवाने में किसी देश ने कोई मध्यस्थता नहीं निभाई है।
चीन के दौरे पर पीएम मोदी
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। यहां पर उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। पीएम मोदी के इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका से बिगड़ते संबंध के बीच प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।