PM मोदी के गढ़ में घुसे नीतीश ने की गंगा बचाने की अपील

nitish-kumar_5735624e8d5f7एजेंसी/ वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहले तो पीएम के खिलाफ जमकर जहर उगला, इसके बाद खुद को पाप मुक्त करने के लिए गंगा में डुबकी भी लगाई। मौजूदा हालात पर चिंता जताने के बाद उन्होने दश्वामेध घाट पर पूजा-अर्चना भी की।

सीएम गंगा मिशन की धज्जियां उड़ाते हुए यह स्पष्ट करना चाहते थे कि जिस पीएम ने देशभर की गंगा को साफ करने का प्रण लिया है, वो अपने ही संसदीय क्षेत्र में गंगा को साफ नहीं रख पा रहे है। नीतीश ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति का हिस्सा है। मैं गंगा से जुड़ा रहा हूं।

मेरा कॉलेज गंगा के किनारे स्थित था और मैं अक्सर गंगा के किनारे समय बिताता था लेकिन अब गंगा का बहाव कम हो रहा है और प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय है। जदयू के लीडर ने कहा कि गंगा को बचाने की दिशा में प्रयास करना होगा।

बिहार इस मामले में तेजी से काम कर रहा है। गंगा पर चिंता व्यक्त करते हुए नीतीश ने कहा कि लोगों ने गंगा के साथ जो हश्र किया है, यह उसी का नतीजा है कि आज गंगा के हालात इतने खराब हो गए है। गंगा के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Back to top button