PM मोदी की संपत्ति को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मोदी पर भरोसा करने वाले जरूर देखें….विडियो

पीएमओ ने किया भारत के प्रधानमंत्री मोदी की सम्पत्ति का खुलासा, यह देख मोदी विरोधियों की हुई सिट्टी पिट्टी गुल !
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सारी दुनिया जानती है . उन्हें सोशल मीडिया पर लाखो लोग फॉलो करते है . आज के दौर में वे राजनीति के क्षेत्र के सबसे धाकड़ नेता है . उन्हें यूँ ही हजारो-लाखों लोगो द्वारा फॉलो नही किया जाता है बल्कि उनमे कई ऐसी खूबियाँ है जिसके कारण राजनीति के धुरंधरों से लेकर आज की युवा पीढ़ी भी उन्हें फॉलो करती है .
काम के प्रति उनकी निष्ठा तो आप सभी जानते ही हैं साथ ही साथ आज तक सभी लोग उनकी ईमानदारी के किस्से गाते आये है . जब एक ईमानदार और अपने कर्तव्यों को लेकर निष्ठावान व्यक्ति किसी देश का नेतृत्व करता है तो उस देश की उन्नति होने से कोई नही रोक सकता है . यह उनकी काबिलियत और निर्णय लेने की क्षमता ही है कि आज उनके कारण भारत भी प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता दिखाई देने लगा है .
आपको बता दें कि जहाँ एक ओर भारत में लालू यादव जैसे नेता है जिन पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर केस चल रहे है जिसमे वह ही नही बल्कि उनका पूरा परिवार शामिल है तो वहीँ दूसरी ओर देश के सबसे ऊँचे पद पर विराजमान पीएम मोदी की सम्पत्ति के बारे में पीएमओ जो आंकड़े बताये है उनसे जानकर आप भी दंग रह जाओगे .
पूरी जानकारी के लिए देखे विडियो :-
आपको बता दें कि भारत में कई ऐसे बिजनेसमैन है जिनकी सम्पत्ति हजारो करोड़ो में है तो वहीँ इस मामले में बिजनेसमैन को भी भारत के नेता पीछे छोड़ रहे है . फिर चाहे वो चल अचल सम्पत्ति का मामला हो या फिर स्विस बैंको में जमा किया हुआ काला धन इन सभी मामलो में भारतीय नेता सबसे आगे है .
आपको बता दें की पीएम मोदी के पास सम्पत्ति के रूप में 4700 रूपए है न तो उनके पास अपनी कोई गाड़ी है और न ही कोई निजी फ्लैट या बंगला, जेवरो के नाम पर उनके पास सिर्फ अंगूठी है और जमीन के नाम पर 200 स्क्वायर फीट से भी कम जमींन है . शायद ये सब सुन कर आप यकींन न कर पायें लेकिन यह सब सच है अधिक जानकारी के लिए आप उपर दी गयी विडियो देख सकते है .