PM मोदी की रैली पर लालू ने साधा निशाना, कहा- गुमटी पर पान खाने रुकते हैं तो इतनी भीड़ हो जाती है

पटना में हुई एनडीए की विजय संकल्प रैली पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने करारा व्यंग्य किया है. लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में जितनी भीड़ जुटाई है उतनी भीड़ तो तब जमा हो जाती है जब वो पान खाने के लिए गुमटी पर अपनी गाड़ी रोक देते हैं.PM मोदी की रैली पर लालू ने साधा निशाना, कहा- गुमटी पर पान खाने रुकते हैं तो इतनी भीड़ हो जाती है

लालू ने अपने अंदाज में एनडीए नेताओं को कहा कि जाइए भीड़ पर कैमरा थोड़ा और जूम करवाइए. बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी रैली आयोजित की है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस रैली को लेकर लगातार हमले कर रही है.

दूसरे ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, ‘बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ”स्पीच टेलीप्रॉम्‍प्‍टर में देखकर बोलना पड़ रहा है.’ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में शहीदों की चिताएं भी ठंडी भी नहीं हुई और पीएम अपनी निम्नस्तरीय राजनीति को चमकाने बिहार की महान धरती पर आ गए हैं.

नरेंद्र मोदी गांधी मैदान में लोगों को संबोधित कर भी पाते इससे पहले चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए और रांची में सजा काट रहे लालू यादव ने ट्वीट किया, “इस रैली पर नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है, जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ.”

एनडीए की रैली से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से ये शपथ पत्र देंगे कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव तक बीजेपी छोड़कर किसी और पार्टी के साथ नहीं जाएंगे. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “क्या नीतीश जी आज मोदी जी के समक्ष मंच से सार्वजनिक रूप से यह संकल्प लेंगे और शपथ पत्र देंगे कि वो 2024 आमचुनाव तक बीजेपी छोड़कर और पलटी मारकर किसी दूसरे गठबंधन से समझौता नहीं करेंगे. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो स्पष्ट है वो आम चुनाव के बाद कुर्सी देख किसी भी दल के साथ भाग सकते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button