PM की EAC मीटिंग: आज विकास में तेजी और रोजगार बढ़ाने पर छिड़ेगी बहस
जीडीपी में आई गिरावट के बाद पीएम मोदी द्वारा गठित आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की पहली मीटिंग आज होने जा रही है। खबरों के मुताबिक, इसमें आर्थिक विकास को तेजी देने और देश में नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।
EAC-PM को 25 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा गठित तय किया गया था। आज होने वाली मीटिंग में वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम भी मौजूद होंगे। उनके साथ इसमें नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबराय (EAC-PM के चेयरमैन) भी होंगे। मीटिंग में आर्थिक मामलों के जानकार सुरजीत भल्ला, राथिन रॉय, आशिमा गोयल और रतन बटवल भी उपस्थित होंगे।
ये भी पढ़े: अब मार्केट के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट को भूलकर, इस तरह नमक के इस्तेमाल से बनाये अपने चेहरे बेहद खूबसूरत