पीएलआई योजना: Dell, HP, Foxconn जैसी 27 कंपनियों को मिली मंजूरी, इतने करोड़ रुपये का करेंगी निवेश

भारत आईटी हार्डवेयर कंपनियों को प्रोत्साहन योजनाओं के जरिए लुभा रहा है और निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहा है। भारत सरकार देश को हाई-टेक विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की तैयारी में है।

डेल, एचपी, फॉक्सकॉन, लेनोवो सहित 27 कंपनियों को नए आईटी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) योजना के तहत मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। भारत आईटी हार्डवेयर कंपनियों को प्रोत्साहन योजनाओं के जरिए लुभा रहा है और निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहा है। भारत सरकार देश को हाई-टेक विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की तैयारी में है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी गई है। इनमें से लगभग 95 प्रतिशत यानी 23 कंपनियां शुरुआत से प्रोडक्शन शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह हमें पीसी, सर्वर, लैपटॉप और टैबलेट के निर्माण में एक बड़ी ताकत बनने के लिए तैयार करेगा।”

उन्होंने आगे बताया कि ये 27 कंपनियां प्रोडक्शन लाइन में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। जिन कंपनियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उनमें डेल, फॉक्सकॉन, एचपी और लेनोवो समेत बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

बता दें कि कुछ महीने पहले भारत सरकार ने लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध लगाया था, हालांकि बाद में यह फैसला वापस ले लिया गया और सरकार की ओर से कहा गया कि लैपटॉप पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा था, ‘हम केवल यह कह रहे हैं कि जो कोई भी इन लैपटॉप का आयात कर रहा है, उस पर कड़ी निगरानी रखनी होगी, ताकि हम इन आयातों पर नजर रख सकें। भारत लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर लाइसेंस की आवश्यकता नहीं लागू करेगा बल्कि केवल उनके आने वाले शिपमेंट की निगरानी करेगा।’

Back to top button