ट्रेन में सफर करने वाले कृपया ध्यान दें, 20 से अंबाला रूट पर कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ट्रेन में सफर करने वाले लोग ध्यान दें, 20 दिसंबर से 24 जनवरी तक अंबाला रेल मंडल के इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। क्योंकि रेलवे इन दिनों सुरक्षा को ध्यान में रख बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटा है। इस कड़ी में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को वॉशेबल एप्रन में तब्दील करने जा रहा है। इस काम के लिए करीब 36 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।
अंबाला छावनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वॉशेबल एप्रन निर्माण के कारण ट्रेन संख्या 12064/12063 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 20 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच ट्रेन संख्या 64517/64518 अंबाला-नंगलडैम-अंबाला एमईएमयू, ट्रेन संख्या 74994/74993 अंबाला-कुरूक्षेत्र-अंबाला डीएमयू, 54532 कालका-अंबाला पैसेंजर और 64483 कुरूक्षेत्र-अम्बाला एमईएमयू निरस्त रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेन आंशिक रूप से भी निरस्त रहेगी।

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 14888 बाडमेर-कालका एक्सप्रेस बठिंडा-कालका के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 24888 बाडमेर/अंबाला-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14887 कालका-बाडमेर एक्सप्रेस कालका-बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 24887 हरिद्वार-अंबाला/बाडमेर लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

कुछ ट्रेनों को रोककर चलाने का भी निर्णय रेलवे ने लिया है। ट्रेन संख्या 64482 अंबाला-कुरूक्षेत्र एमईएमयू और 54757 अंबाला-श्रीगंगानगर पैसेंजर को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button