राशन वाली बोरी से बना प्लाजो, बिक रहा मॉल के अंदर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
फैशन के मामले में दुनिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. बाजार में अक्सर नए अंदाज के ड्रेस नजर आ जाते हैं. शुरुआत में उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि भला ऐसे कपड़े कौन पहनता है, लेकिन समय के साथ हर कोई उस फैशन को अपना लेता है. लेकिन इनमें से कई ऐसे फैशनेबल कपड़े भी होते हैं, जिन्हें देखकर जिंदगीभर आप तमाम कोशिशों के बावजूद पहन नहीं सकते. अभी हाल ही में ऐसी ही एक फटी हुई जींस का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं, वो भी कुछ कम नहीं है. दरअसल, राशन वाली बोरी से किसी ने लड़कियों के लिए प्लाजो तैयार कर दिया. ये प्लाजो इधर-उधर नहीं, बल्कि मॉल के अंदर बिक रहा है.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसे @sadiq_rathvi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को मोहम्मद सादिक कादरी (Mohammed Sadiq Qadri) हैंडल करते हैं. उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो कहां और किस मॉल का है, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसे बनाने वाली कंपनी का नाम होली फैशन (Holy Fashion) है, जिसका दफ्तर महाराष्ट्र के मुंबई में है. मॉल के अंदर इस ड्रेस को शोकेस में लगाया गया है, जिस पर नजर पड़ गई. वो करीब से जाकर उस प्लाजो को देखता है. फिर उस पर लगे प्राइस टैग पर कीमत दिखाता है. इस बोरी से बनी प्लाजो की कीमत 60 हजार रुपए रखी गई है.
पहली बार इस ड्रेस को देखकर ही लोग हैरान हो जाते हैं, फिर वे जब इसका प्राइस चेक करते हैं, तो उनके होश उड़ जाते हैं. भला बोरी से बनी ड्रेस की कीमत इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को महज 1 दिन के अंदर 2 करोड़ 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 8 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है, जबकि 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं. अब तक 3 हजार 3 सौ ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए अर्चना सिंह ने लिखा है कि हमारे गांव में तो ऐसी बोरियों पर बैठकर लोग खाना खाते हैं और अपना पैर पोछते हैं. लेकिन फैशन डिजाइनर्स दुनिया को बेवकूफ बना रहे हैं. राहुल राज ने लिखा है कि कोई न ले पाएगा, लेकिन उर्फी पहन कर आ जाएगी किसी दिन. प्रवीण पवार ने अपने कमेंट में लिखा है कि इस हिसाब से तो मेरे घर पर 3 लाख रुपए का माल पड़ा हुआ है. अखिल ने लिखा है कि 60 रुपए की बोरी को प्लाजो बनाकर 60 हजार में बेच रहे हैं. वहीं, ठकराराम चौधरी ने कमेंट किया है कि आज मुझे पता चला कि मैं कितना अमीर हूं. ऐसे बोरे तो मेरे पास बहुत पड़े हुए हैं. लवली नाम की यूजर ने लिखा है कि अब ये लोग बोरा को भी महंगा करवाकर मानेंगे.