मात्र 1 पैसेंजर के साथ प्लेन ने भरी उड़ान, 8 घंटे एयरहोस्टेस ने दी स्पेशल सर्विस

आज के समय में ज्यादातर यात्री प्लेन से सफर करना पसंद करते हैं. जहां इसमें लोग जल्दी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं, वहीं इसमें ज्यादा थकान का अनुभव भी नहीं होता. लोग समय बचाने के लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने ब्रिटिश एयरवेज के साथ भरी उड़ान का अनुभव शेयर किया था. इस शख्स ने जब प्लेन की टिकट बुक की थी, तब उसने सोचा भी नहीं था कि ये अनुभव इतना अलौकिक होगा.
डर्बी के रहने वाले काई फोरसिथ नाम के शख्स ने लोगों के साथ अपने इस अनोखे अनुभव को शेयर किया. उसने बताया कि कैसे उसकी फ्लाइट में सिर्फ अकेले उसने ही उड़ान भरी. उसके साथ बाकी कोई यात्री नहीं था. काई के साथ उस प्लेन में सिर्फ क्रू मेंबर्स थे, जो अकेले यात्री की सुविधा का सारा ख्याल रख रहे थे. उस दौरान काई पढ़ाई कर रहे थे और छुट्टियों पर अपने घर से वापस अमेरिका लौट रहे थे.
मिली एक्स्ट्रा फैसलिटी
काई ने इस यात्रा का जमकर लुत्फ़ उठाया. उसने बताया कि पूरे प्लेन में अकेले कोई भी सीट चुन सकता था. उसने सीट्स को जोड़कर अपने लिए बेड बना लिया. साथ ही सारे केबिन क्रू भी उसके साथ फ्रेंडली हो गए. उसे अनलिमिटेड फ्री खाना सर्व किया गया. इतना ही नहीं उसने आराम से प्लेन में वॉक भी किया. काई ने जब अपना अनुभव ऑनलाइन शेयर किया तो कई लोगों ने उससे जलन की भवन दिखाई. हालांकि काई का कहना है कि वो दुबारा इतनी लंबी उड़ान अकेले नहीं भरना चाहेगा. ये काफी बोरिंग अनुभव था.