Pixel 10 सीरीज से लेकर Watch 4 तक, Made by Google इवेंट में जानें क्या-क्या होगा खास

गूगल इस महीन अपना एक बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रहा है। जी हां, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने मच-अवेटेड मेड बाय गूगल 2025 इवेंट की घोषणा की थी। यह इवेंट अगले हफ्ते न्यूयॉर्क शहर में 20 अगस्त को होने वाला है। इस लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरबड्स सहित पिक्सेल फोल्ड के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सभी की नजरें नेक्स्ट GEN पिक्सेल डिवाइस पर होंगी, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह इवेंट कब हो रहा है, आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं और Google क्या सरप्राइज लेकर आ रहा है।

Google Pixel 10 लॉन्च कब और कहां देखें?
गूगल के इस मेगा इवेंट को आप 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे देख पाएंगे। गूगल इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर करेगा, ताकि आप घर बैठे इस इवेंट का मजा ले पाएं। चाहे आप पिक्सल फोन्स के फैंस हो या बस लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानना चाहते हों, आपको ये इवेंट मिस नहीं करना चाहिए।

Made by Google इवेंट में क्या क्या हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मेगा इवेंट में सबसे पहले तो पिक्सेल 10 सीरीज लॉन्च हो सकती है, जिसमें चार मॉडल शामिल होने की संभावना है। इसमें पिक्सेल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सेल 10 प्रो XL और फोल्डेबल पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड शामिल हो सकता है। इन सभी डिवाइस के गूगल का पावरफुल Tensor G5 चिप मिल सकता है।

इसके अलावा इस इवेंट में Google पिक्सल वॉच 4 भी पेश कर सकता है। यह स्मार्टवॉच दो साइज में आएगी और पिछले मॉडल्स की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। इतना ही नहीं इस इवेंट में पिक्सेल बड्स 2a भी लॉन्च हो सकते हैं। इन बड्स में खास चार्जिंग सिस्टम भी मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह एप्पल के MagSafe की तरह ही काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button