‘पिस्टल’ पांडेय की कोर्ट में पेशी, आत्मसमर्पण से पहले सोशल मीडिया पर दी थी सफाई

हयात होटल के बाहर 14 अक्तूबर की रात में पिस्तौल के साथ एक कपल को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के बसपा पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय का नाम सोशल मीडिया पर छा गया। घटना के बाद अंडरग्राउंड हो जाने पर जब आशीष के खिलाफ देशभर में लुकआउट नोटिस जारी हो गया तो आशीष ने अपनी सफाई में एक वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा जो बाद में सोशल मीडिया पर आया। वीडियो में आशीष ने देश की न्यायायिक प्रक्रिया का सम्मान करने की बात भी कही। 1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियों में बोलते हुए आशीष पांडेय वारदात के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर आया। 'पिस्टल' पांडेय की कोर्ट में पेशी, आत्मसमर्पण से पहले सोशल मीडिया पर दी थी सफाई

अशीष पांडेय का वीडियो में दिया गया बयान…

…हैलो फ्रैंड्स में आशीष पांडेय पुत्र राकेश पांडेय। आप मुझे पहचान रह होंगे पिछले चार दिनों से मीडिया ट्रायल जो मेरे ऊपर चल रहा है पूरे हिन्दुस्तान में। ऐसा मुझे प्रोजेक्ट किया जा रहा है कि जैसे मैं कोई टेरेरिस्ट हूं और वांटेड हूं और पूरे देश की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, मेरे लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। जी हां मैं इससे इंकार नहीं कर रहा हूं कि उस दिन रात को यह घटना हुई थी। मुझे इस घटना की जानकारी दो या तीन दिन बाद पता लगी जब वो वीडियो वायरल हुआ, लेकिन इस घटना को सिर्फ एक पक्ष के द्वारा ही दिखाया जा रहा है और उनके समर्थन में दिखाया जा रहा है। अगर इसका पता लगाया जाए कि उस दिन रात को क्या हुआ, जहां का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया। यह देखा जाए कि लेडीज टॉयलेट में कौन घुसा हुआ था और वहां से बाहर निकलकर किसने किसको धमकी दी थी। जी हां यह भी सभी चीजें देखने वाली हैं, जब बाहर निकले।

मैं यह भी मानता हूं कि मैं गाड़ी से सुरक्षार्थ अपना लाइसेंस हथियार लेकर गाड़ी से निकला था। मैंने ना उसको दिखाया है ना उसके ऊपर ताना है, हथियार मेरे पैर के पीछे साइड में पूरे टाइम मेरे साथ था। आप जो मुझको बोल रहे हैं कि मैंने उस लड़की के साथ अभद्रता की, उसको पिस्टल दिखाई, उसको धमकी दी। मैंने उस लड़की से बात तक नहीं की, मैं उसकी तरफ मुखातिब तक नहीं हुआ। उसने मुझे धक्का दिया, उसने मुझे अपने हाथों से अश्लील इशारे किए। उसके फ्रैंड ने मुझे उल्टी सीधी बातें बोलीं। खैर ये सारी चीजें मैं पुलिस को बयान में बताऊंगा। दूसरी रही बात मुझे अपने देश की न्यायायिक प्रक्रिया पर भरोसा है, मैं उसके माध्यम से ही अपना सरेंडर करूंगा।

कहा- मैं निर्दोष, मीडिया एक पक्ष दिखा रहा है

होटल हयात रीजेंसी के पोर्च में 14 अक्तूबर को तड़के हथियार लहराते हुए एक युवती और उसके साथी को धमकाने के मामले में यूपी के पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय ने गुरुवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने पांडेय को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। शुक्रवार को फिर उसकी पेशी होगी।   

पटियाला हाउस कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के समक्ष आशीष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे वांछित आतंकवादी की तरह मीडिया पर दिखाया जा रहा है और मीडिया एक ही पक्ष को दिखा रहा है। मेरे हाथ में हथियार मेरी खुद की सुरक्षा के लिए था, लेकिन मैंने किसी पर हथियार नहीं ताना और जिस लड़की से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है उसकी ओर मैंने देखा तक नहीं।

मुझे देश की न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। पुलिस ने अदालत से मांग की कि घटना के वक्त आशीष के हाथ में दिख रही पिस्तौल बरामद करने के लिए उसे लखनऊ ले जाने की जरूरत है, इसलिए चार दिन की रिमांड दी जाए। आशीष के वकील एसपीएम त्रिपाठी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हम पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और पिस्तौल भी पुलिस के हवाले कर सकते हैं। इसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के पांडेय को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।     

सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चलेगी हकीकत
पांडेय ने कहा कि होटल के लेडीज बाथरूम में किसके घुसने की वजह से विवाद हुआ था, इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए ताकि पता लगे कि किसने किसके साथ बदसलूकी की थी। उसके वकील ने कहा कि चूंकि आशीष के पिता सांसद रहे हैं इसलिए मीडिया में बढ़ाचढ़ाकर दिखाकर मामले को राजनीतिक रुप दिया जा रहा है। मीडिया में एक ही पक्ष दिखाए जाने कारण उनके मुवक्किल को भारी बदनामी झेलनी पड़ रही है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button