Pics: धोनी ने ठोके 22 गेंद पर 38 रन, सहवाग भी दिखे पुराने अंदाज में

0bce7_shaving-flickerई दिल्ली( 18 सितंबर): ब्रिटिश आर्मी के लिए हेल्प फॉर हीरोज XI टीम और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच हुए चैरिटी मैच में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छाए रहे। द ओवल ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 22 गेंद पर 38 रन बनाए। धोनी को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। धोनी की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।


इकलौते टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। वहीं, धोनी की टीम ने तीन बॉल शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर 4 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बैट्समैन रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी 4 चौकों की मदद से 25 बॉल में 30 रन बनाए। इस मैच में धोनी और सहवाग एक ही टीम में शामिल थे।

इस मैच का मकसद बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों को सपोर्ट करने के लिए धनराशि जुटाने का था।

ये थीं टीमें:
हेल्प फॉर हीरोज XI:एंड्रयू स्ट्रॉस, हर्षल गिब्स, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, डेमन मार्टिन, डेविड मैलन, मेजर स्टॉर्म ग्रीन, ग्रीम स्वान, सिमौन जॉन्स, मैथ्यूज होगार्ड, डेरेन गॉफ, जोनाथन पार्कर।
मैनेजमेंट: डेविड गॉवर और माइकल होल्डिंग।
रेस्ट ऑफ द वर्ल्डःब्रेंडन मैक्कुलम, मैथ्यू हैडिन, ग्रीम स्मिथ, माहेला जयवर्धने, जैक वेरी, ब्रायन लारा, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विट्टोरी, टिम साउदी, शापूर जदरान, अजहर मेहमूद।
मैनेजमेंटः सुनील गावसकर और गैरी कर्स्टन।

 
 
 
Back to top button