बड़ी खुशखबरी: इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज आधी रात से लागू होंगी नई कीमतें

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच राज्य अपने स्तर पर आम आदमी का बोझ कम करने में जुटे हैं. राजस्थान, आंध्र प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये की कटौती का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में 2 रुपए की कटौती की जाती है. इस संबंध में आज सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. आज आधी रात से नई कीमतें लागू होंगी.

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत

पेट्रोल-डीजल हो रहा है महंगा तो शुरू करें अपना पेट्रोल-पंप, पहले दिन से होगी कमाई ये है प्रोसेस

फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरु में पेट्रोल की कीमत 84.59 रुपए प्रति लीटर है. सोमवार को यहां पेट्रोल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, बंग्लुरु में डीजल के दाम 76.10 रुपए प्रति लीटर है. सोमवार को यहां डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

Back to top button