The Night Agent 2 के दमदार ट्रेलर के साथ लौटे ‘पीटर सदरलैंड’

थ्रिलर सीरीज देखने वालों के लिए नया साल स्पेशल होने वाला है। ग्रेबियल बासो की मोस्ट अवेटेड सीरीज का अपकमिंग सीजन 2025 में आ रहा है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर इसका टीजर शेयर किया गया था। इसके बाद अब फैंस को नए साल से पहले तोहफा देते हुए ट्रेलर जारी किया जा चुका है। इसे देखने के बाद द नाइट एजेंट के दूसरे सीजन (The Night Agent Season 2) की रोचक चीजों का अपडेट मिल गया है।

सीरीज के पहले सीजन को मिला था दर्शकों का प्यार

अमेरिकन थ्रिलर सीरीज द नाइट एजेंट का पहला सीजन सफल साबित हुआ था। 23 मार्च 2023 को रिलीज हुई सीरीज में एफबीआई एजेंट पीटर सदरलैंड की कहानी को दिखाया गया, जो व्हाइट हाउस के अंदर एक खुफिया मिशन को अंजाम देने में लगा हुआ नजर आया था। नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा और इसका एक्शन से भरपूर ट्रेलर भी सामने आ गया है।

ट्रेलर में गलत दिशा की ओर जाता दिखा मिशन

द नाइट एजेंट सीजन 2 के ट्रेलर (The Night Agent Season 2 Trailer) में दिखाया गया है कि पीटर सदरलैंड का मिशन गलत दिशा में जा रहा है। बता दें कि इस अहम किरदार की भूमिका एक्टर ग्रेबियल बासो ने निभाई है। ट्रेलर में देखने को मिला कि पीटर की पहचान और सीक्रेट लीक हो जाते हैं। एजेंट को अब खुद को अपने ही संगठन के अंदर बैठे घुसपैठिए से बचाना होगा। सीरीज के दूसरे सीजन में भी एक्शन का फुल डोज देखने को मिलेगा। साथ ही, नए ट्विस्ट सीरीज के साथ दर्शकों को बांधे रखने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया यूजर्स नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के कमेंट में रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने दूसरे सीजन के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट सीरीज।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘आखिरकार अब सीरीज का इंतजार खत्म हुआ।’

कब रिलीज होगी द नाइट एजेंट 2 वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स ने टीजर जारी करने के बाद ही रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया था। सीरीज का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2025 को ओटीटी पर आएगा। इसका मतलब है कि नए साल पर आप इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का दूसरा सीजन देख पाएंगे। 

उपन्यास पर आधारित है सीरीज की कहानी

एक्शन और थ्रिलर सीरीज द नाइट एजेंट मैथ्यू क्विर्क के उपन्यास पर आधारित है। इसका मुख्य किरदार पीटर सदरलैंड का है, जो पहले सीजन में राष्ट्रपति को बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद ही उसे एक नाइट एजेंट मिलने का मौका मिलता है। इस दौरान पीटर खुद को अलग-अलग तरह के खतरों की दुनिया में पाता है। इसके सीजन 2 की पूरी कहानी जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

Back to top button