परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ पर कसा तंज, कहा- कारगिल से सेना पीछे हटाने के लिए शरीफ को बताया जिम्मेदार

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने निर्वासित पीएम नवाज शरीफ पर 1999 में कारगिल युद्ध में भारत के दबाव में आने का आरोप लगाया है। मुशर्रफ ने कहा कि कारगिल सेना को पीछे हटाने के लिए नवाज शरीफ जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय पाकिस्तानी सेना ‘मजबूत स्थिति’ में थी उस समय शरीफ ने भारत के दबाव में यह कदम उठाया।परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ पर कसा तंज, कहा- कारगिल से सेना पीछे हटाने के लिए शरीफ को बताया जिम्मेदार
 
कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख रहे मुशर्रफ ने भी मांग की कि 2008 मुंबई हमलों पर विवादित बयान देने के लिए नवाज शरीफ पर राजद्रोह का केस चलाना चाहिए। फिलहाल दुबई में रह रहे 74 वर्षीय रिटायर्ड जनरल मुशर्रफ पर पाकिस्तान में कई मामले चल रहे हैं।

उन्हें इलाज के लिए पिछले साल दुबई जाने की अनुमति मिली थी। मुशर्रफ ने शरीफ के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कारगिल युद्ध के बारे में पाकिस्तानी सेना ने उनको भरोसे में नहीं लिया था। 
 
 

Back to top button