पर्सनल लोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग; ये बैंक लेते हैं सबसे कम इंट्रेस्ट

पर्सनल लोन लगभग हर बैंक की तरफ से ऑफर किए जाते हैं , मगर उनके इंट्रेस्ट रेट अलग अलग होते हैं । ऐसे में अगर आप अपने किसी काम के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर देते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक और क्रेडिट स्कोर के आधार ब्याज दर अलग-अलग होते हैं। यहां हमने कुछ बैंक की लिस्ट बनाए है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
ICICI बैंक
ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को 5 साल की समयावधि के लिए 1 लाख लोन देता है, जिस पर 10.75 प्रतिशत से 19 प्रतिशत तक ब्याज लग सकता है।
यानी कि हर महीने आपको 2162 से 2594 रुपये तक हो EMI देनी पड़ सकती है। ICICI बैंक लोन का 2.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लेता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स को 5 साल की समयावधि के लिए 1 लाख लोन देता है, जिसपर आपको 9.3 प्रतिशत से 13.4 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है।
इस लोन में आपको पर 2090 से 2296 रुपये तक की EMI देनी पड़ सकती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऋण राशि का 0.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क लेता है।
बैंक ऑफ इंडिया
ये बैंक 5 साल के लिए 1 लाख की पर्सनल लोन देता है, जिस पर आपको 10.35 प्रतिशत से 14.85 प्रतिशत तक होती है।
इसमे आपको 2142 से 2371 रुपये तक की EMI देनी पड़ सकती है और प्रोसेसिंग फी 2 प्रतिशत की लगती है।





