‘डॉक्यूमेंट्री नहीं ऐसी फिल्मों से बदलेगी लोगों की सोच’: अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाने से लोगों की सोच में वैसा बदलाव नहीं लाया जा सकता, जितनी सकारात्मकता कमर्शियल सिनेमा ला सकता है. अक्षय कुमार स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे मुद्दों पर आधारित ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.'डॉक्यूमेंट्री नहीं ऐसी फिल्मों से बदलेगी लोगों की सोच': अक्षय कुमार

‘नीने माहवारी जागरूकता सम्मेलन’ में शामिल होने आए अक्षय ने कहा, “डॉक्यूमेंट्री फिल्मों से फायदा नहीं होता, क्योंकि दर्शक नायक-नायिका को प्यार करते देखना चाहते हैं, परिवार से लड़ते देखना चाहते हैं, खलनायकों से लड़ते देखना चाहते हैं. कमर्शियल सिनेमा ऐसा प्रभाव कायम कर सकता है क्योंकि दर्शक कलाकारों से जुड़े होते हैं.”

https://www.instagram.com/p/BffZmNrBdkh/?utm_source=ig_embed

नीने आंदोलन एक महत्वाकांक्षी पंचवर्षीय योजना है जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता की जरूरत और इससे जुड़ी वर्जनाओं को खत्म करना है. उद्घाटन सम्मेलन में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाते हुए इसकी आधिकारिक शुरुआत की गई. ‘पैडमैन’ में अपनी भूमिका के लिए दर्शकों और समीक्षकों से प्रशंसा पाने वाले अक्षय कुमार इसे सहयोग देंगे.

उन्होंने कहा, “ऐसी फिल्में लोगों की सोच बदलेंगी.” उन्होंने कहा, “‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के लिए मुझे लोगों की प्रतिक्रिया मिली. उनके अनुसार मेरी फिल्म ने वास्तव में लोगों की सोच बदल दी है.”

Back to top button