जलसंकट से परेशान लोग हाथों में गुलाब लेकर पहुंचे नगर निगम, पीएचई विभाग के अफसर से मांगा पानी

उज्जैन शहर में फेल हो चुकी पेयजल व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया। गांधीवादी तरीके से हाथों में गुलाब लेकर पहुंचे रहवासियों ने नगर निगम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर को पुष्प भेंटकर पानी मांगा।

पार्षद सुलेखा राजेंद्र वशिष्ठ ने कार्यपालन यंत्री से मांग की कि पानी की टंकी सम्पूर्ण क्षमता के साथ भरी जाए। विक्रम नगर, गांधी नगर, राजीव गांधी नगर एवं दमदमा क्षेत्र जो वार्ड 52 में स्थित है, इनमें जो टंकियां पूर्ण क्षमता के साथ नहीं भरी जा रही हैं उसे दूर किया जाकर पूरी क्षमता के साथ भरा जाए। ताकि विक्रम नगर एवं गांधी नगर क्षेत्र के रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि पेयजल व्यवस्था सम्पूर्ण उज्जैन शहर में चरमराई हुई है। दमदमा पानी की टंकी 5.88 मीटर की क्षमता से भरी जाना चाहिए वहां सिर्फ 3.0 मीटर ही भरी जा रही है। पाश्वनार्थ कॉलोनी स्थित विक्रम नगर पानी की टंकी 5.30 मीटर क्षमता से भरी जाना चाहिए। वहां गत आठ दिनों से 0.0 हैं, नागझिरी पानी की टंकी 5.30 मीटर क्षमता से भरी जाना चाहिए किन्तु यहां 2.90 मीटर क्षमता से भरी गई, महानंदा नगर स्थित पानी की टंकी 5.50 मीटर के स्थान पर 3.70 मीटर, भरतपुरी स्थित पानी की टंकी 4.50 मीटर के स्थान पर 3.00 मीटर, ऋषि नगर पानी की टंकी 5.50 मीटर के स्थान पर 2.50 मीटर, चकोर पार्क स्थित पानी की टंकी 6.50 मीटर के स्थान पर 5.00 मीटर भरी गई है। इससे स्पष्ट होता है कि शहर में पानी की टंकियां अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं भरी जा रही हैं। परिणाम स्वरूप त्यौहारो के दिनों में लोग पेयजल हेतु काफी परेशान होना पड़ रहा हैं। ये सभी अव्यवस्थाएं पीएचई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य के प्रति उदासीनता के कारण हो रही हैं। कार्यपालन यंत्री से कहा कि पानी के लिए परेशान लोगों की पीड़ा समझते हुए तत्काल उचित कदम उठाएं। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र गब्बर कुवाल ने कहा कि नगर निगम का पूरा तंत्र अस्त व्यस्त और त्रस्त हो गया है। शासन प्रशासन ने यदि मांगें नहीं मानी तो आगे संगठन के नेतृत्व में गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

भाजपा बोर्ड का सिस्टम फेल, परेशान शहर
राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि गंभीर में पानी भरपूर है, बावजूद इसके शहरवासी पानी को तरस रहे हैं। पीएचई विभाग के अधिकारी जल सप्लाय करने में फेल साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि दक्षिण क्षेत्र में कई जगह जलप्रदाय नहीं हो पा रहा। कई जगह पूरे प्रेशर से पानी नहीं पहुंच रहा। इसके पूर्व महापौर मुकेश टटवाल को भी पत्र लिखकर कहा था कि त्यौहारों के समय जल संकट जैसी स्थिति बनी हुई है। लेकिन नगर निगम के भाजपा बोर्ड के सारे सिस्टम फेल साबित हो रहे, मोटरें खराब हैं। संसाधन जर्जर अववस्था में है। कर्मचारी, अधिकारियों की लापरवाही से टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भरा पा रहीं। शहर की जनता त्यौहारों के समय पानी को तरस रही है। माता की आराधना का समय है, और लोग हैंडपंप, ट्यूबबेल की लाईन में लग रहे हैं।

Back to top button