विदेशी महिला को देखते ही टूट पड़े लोग, फोटो खिंचवाने के लिए करने लगे ऐसा काम
भारत के लोग मेहमानों का सम्मान करने वाले होते हैं. हमारे संस्कार में ही ‘अतिथि देवो भव’ एक सदियों पुरानी कहावत है. इसका मतलब है कि मेहमान यानी अतिथि भगवान के समान होते हैं और उनका सत्कार किया जाना चाहिए. अक्सर इससे जुड़े वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. हालांकि, कई ऐसे वीडियोज भी दिख जाते हैं, जिसमें कुछ लोग विदेशियों के दुर्व्यहार करते हुए नजर आते हैं. ठीक ऐसा ही कुछ विदेशी लोग भी करते हैं, जो वीडियो बनाकर भारत के लोगों को बदनाम करते हैं, लेकिन कुछ लोग भारतीय लोगों के अंदाज से दिल से खुश हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में काले गाऊन में जब एक विदेशी महिला मुंबई की सड़कों पर अकेली निकलती है, तो लोग उसे देखते ही टूट पड़े. लोगों में उसके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई. विदेशी महिला ने भी भारत के लोगों की दिल से तारीफ की.
इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम एवा जवाडा (Ewa Zawada) है, जो एक डीजे हैं. वे इन दिनों भारत आई हुई हैं. 2 दिन पहले एवा जवाडा मुंबई की सड़कों पर घूमने निकलीं. वे गेटवे ऑफ इंडिया पर पहुंचीं तो बच्चे और बड़े उन्हें देखते ही टूट पड़े, ताकि उनके साथ फोटो खिंचवा सकें. विदेशी महिला को देखने के बाद इन लोगों को लगा होगा कि क्यों न एक सेल्फी हो जाए. लोगों ने एवा से सेल्फी का रिक्वेस्ट किया. एवा ने जैसे ही हां कहा, उसके बाद जो हुआ पूछिए मत. पहले बच्चे, उसके बाद बड़े भी एवा के साथ सेल्फी लेने लगे. साड़ी में एक महिला भी एवा से चिपक कर ऐसे फोटो खिंचवाने लगी, मानो दोनों एक दूसरे को सालों से जानते हों. एवा भी राजी-खुशी सबके साथ मुस्कुराती हुईं फोटो खिंचवाती रहीं. वीडियो पर एवा ने लिखा है कि जब आप भारत में एक टूरिस्ट के तौर पर पहुंचेंगे तो लोगों का ऐसा नजरिया है.
इसके बाद एवा ने वीडियो के कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी. एवा ने कैप्शन में लिखा, ‘इतने सुखद और प्यारे हैं भारत के लोग. यह एक अद्भुत अनुभव था!’ बता दें कि एवा एक डीजे हैं. वो मुंबई आई हुई हैं और शहर को एक्सप्लोर कर रही हैं. गेटवे ऑफ इंडिया पर एवा ने कैटवॉक भी किया. इसके बाद मुंबई शहर के गली-नुक्कड़ में भी घूमती आईं. इन तमाम वीडियोज को एवा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने भारत के लोगों के साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया. एवा के इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने कैटवॉक वाला वीडियो 43 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. बात लोगों के साथ सेल्फी वाले वीडियो की करें, तो ये वाकई में लाजवाब है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. साथ ही ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं, जिसमें कई विदेशी लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए माइकल झांग (Michael Zhang) नाम के शख्स ने लिखा है कि कोई भी भारत जैसी जगह क्यों जाना चाहेगा? वहीं, जेब्ज नाम के शख्स को महिला के साथ भारतीय लोगों का फोटो खिंचवाना पसंद नहीं आया. उन्हें पता नहीं क्या खराब लगा जो फोटो खिंचवाने पर शर्म की बात कर रहे हैं. जेब्ज ने लिखा कि यही कारण है कि मुझे यहां रहना पसंद नहीं है. इन लोगों को कोई शर्म नहीं है. वहीं, एक विदेशी शख्स वीडियो को देखकर बेहद खुश नजर आया. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि भारत की यात्रा के दौरान ऐसा लगता है कि हम कोई स्टार हों, अद्भुत कल्पना है. हर्ष नाम के यूजर ने लिखा है कि हम भी विदेशी लोगों को बहुत प्यार और सम्मान देते हैं. फिर भी वे कमेंट्स में हमसे नफरत करते हैं.