निलंबित कांग्रेस विधायकों की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें वजह  

झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में कांग्रेस से निलंबित विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने मामले में तीनों निलंबित विधायकों को समन भेजा है। इरफान को 13, राजेश को 16 और कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ने बुलाया है। ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है।

कैश कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी 24 दिसंबर को दर्ज कर चुकी है। तब अनूप से तकरीबन 10 घंटे पूछताछ हुई थी। अब विधायकों के बयान से अनूप के बयान का मिलान होगा। जिसके बाद आरोपियों पर शिकंजा कस सकता है।

पिछले साल 30 जुलाई को हावड़ा में इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर अरगोड़ा में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके बाद कोलकाता सीआईडी मामले की जांच कर रही थी। अब ईडी की एंट्री से मामले में नया मोड़ आ गया है। 

Back to top button