paytm ने launch की नई चैटिंग सर्विस, जानिए कैसे कर करते हैं USE

पिछले कुछ महीने से यह खबर थी की पेटीएम मैसेजिंग फीचर लाने की तैयारी में है. डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम ने मैसेजिंग फीचर का ऐलान कर दिया है. पेटीएम इन्बॉक्स नाम से इस सर्विस की शुरुआत की गई है और इसके जरिए यूजर्स के दूसरे से बातचीत कर सकते हैं.
टेक्स्ट के अलावा इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियोज, फोटोज और पैसे भेजने का ऑप्शन मिलेगा. यानी अब इस फीचर के बाद पेटीएम न सिर्फ डिजिटल वॉलेट ऐप है बल्कि यह इंस्टैंट मैसेजिंग का भी प्लेटफॉर्म बन गया है.
ये भी पढ़ें: बाढ़ सीन का शूट सबसे बड़ी चुनौती, लंबे समय के लिए ठप हुई ‘केदारनाथ’ की शूटिंग
दरअसल पिछले कुछ महीनों से यह भी रिपोर्ट आ रही है कि व्हाट्सऐप अब जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए पैसे ट्रांसफर करने की सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी यूपीआई का सपोर्ट देगी ताकि यूजर्स इसी प्लेटफॉर्म से पैसे ट्रांसफर कर सकें. इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं जिसमें पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन देखा जा सकता है.
बहरहाल हम आपको बताते हैं कि पेटीएम का नया Inbox फीचर काम कैसे करता है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं..
कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘हमारे ऐप की यह नई सर्विस फास्ट और सिंपल है जो आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने और पैसे भेजने के लिए बनाया गया है. आप अपने पास के दुकानदार से भी सामान ऑर्डर करने के लिए पेटीएम के जरिए ही बातचीत भी कर सकते हैं. नया अपडेट आ चुका है अगर आपको नहीं मिला तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.
पेटीएम के मुताबिक इन्बॉक्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है. इसके साथ ही इस चैट में बिल्ट इन कैमरा ऑप्शन भी है जिसके जरिए वो किसी कॉन्टैक्ट के साथ वीडियो या फोटोज क्लिक कर के शेयर कर सकते हैं.
खास बात ये है कि पेटीएम का यह नया इनबॉक्स में डिलीट/रिकॉल फीचर भी दिया गया है. हाल ही में ऐसा व्हाट्सऐप ने अपडेट दिया है यानी किसी को मैसेज भेज कर कुछ समय में इसे डिलीट किया जा सकता है. ऐसा ही इसमें भी होगा.
अपडेट करने के बाद आपके पास इनबॉक्स का ऑप्शन पेटीएम ऐप के होम पेज पर ही दिखेगा . यहां क्लिक करने पर आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखेगी जो पेटीएम Inbox यूज कर रहे हैं. यहां से किसी भी कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करके चैटिंग शुरू कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे व्हाट्सऐप में करते हैं.
ये भी पढ़ें: गेहूं के आटे से आप हो जायेंगे इतने गोरे कि लोग आपसे पूछे बिना नहीं रह पाएंगे…जानिए कैसे ?
पेटीएम में दिया गया यह नया फीचर व्हाट्सऐप के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर खड़ी कर सकता है. हालांकि जल्द ही व्हाट्सऐप पेमेंट से जुड़ा स्टेटमेंट जारी कर सकती है.