पटना: शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पटना पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक पटना एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक के मार्ग में किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंच चुकी हैं। वह विशेष विमान से मंगलवार दोपहर पटना एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए बापू सभागार पहुंचीं।

यहां पर राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शताब्दी समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा।

इधर, कार्यक्रम राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत सभी वरीय नेताओं ने अपना संबोधिन दिया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पीएमसीएच के छात्रों को गीता के श्लोक के जरिए जीवन जीने का मूल मंत्र दिया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं हृदय से आभारी हूं कि राष्ट्रपति पीएमसीएच के100 वें साल पर आयोजित समारोह में शिरकत कर रही हैं। पीएमसीएच 25 फरवरी 1925 को बना था। तब देश में बहुत कम मेडिकल कॉलेज थे। इसका खास तौर पर महत्व था। हम लोग तो बचपन से ही देख रहे हैं। जब हम पटना में पढ़ते थे तो देखते ही थे। सिर्फ बिहार के ही नहीं दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट यहां आते थे। पीएमसीएच की बहुत खासियत थी।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा जन्म भी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही हुआ था। पूरे विश्व में कोई ऐसा जगह नहीं जहां पीएमसीएच का कोई डॉक्टर न हो। यहां के डॉक्टर विदेशों में उच्च पद पर हैं। मोदी जी बिहार के विकास के लिए लगातार लगे हुए हैं। उन्होंने बिहार को बीमारु राज्य से अगृणी राज्य बनाया।पहले बिहार की गिनती नीचे से होती थी अब ऊपर से होती है।

इन सड़कों पर नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है
राष्ट्रपति मंगलवार को पटना में ही रहेंगी। वह बुधवार सुबह साढ़े नौ बजी पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगी। इसके लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है। पटना पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रपति का कारकेड राजभवन होते हुए पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो से बेली रोड पर हड़ताली मोड़ से अटलपथ पर जाएगा।

यहां से गंगापथ होते हुए बापू सभागार तक जाएगा। वहीं वापसी में उनका कारकेड एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर, पटना जंक्शन फ्लाइओवर, जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए विधानसभा की ओर से राजभवन तक जाएगा। इसलिए इन सड़कों पर नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण इन रूटों पर आवागमन बाधित रहेगा।

बेली रोड में हड़ताली मोड़ तक वाहनों का प्रवेश बाधित
मंगलवार सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पटना एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक के मार्ग में किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। वहीं कारगिल चौक से पश्चिम गोलघर से तिराहा तक आम लोगों के आवागमन बाधित रहेगा। वहीं डुमरा टीओपी (शेखपुरा मोड़) से बेली रोड में हड़ताली मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बाधित रहेगा। बेली रोड में हड़ताली मोड़ की ओर जाना जाने वाले वाहन जगदेवपथ-टमटम पड़ाव अनिसाबाद गोलंबर-गर्दनीबाग आरओबी पश्चिमी छोर गर्दनीबाग थाना-यारपुर पुल-मीठापुर सब्जी मंडी ऊपर होते आगे जाएंगे।

बोरिंग रोड वाले इस रूट से राजाबाजर की ओर जाएं
बोरिंग रोड, राजीवनगर, पटेल नगर से हवाई अड्डा जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलम्बर होते हुए राजीवनगर नाला वाले रोड से दीघा आशियाना रोड से राजाबाजार से डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं। पटना सिटी, गायघाट से अशोक राजपथ होकर हवाई अड्डा जाने वाले यात्री गायघाट चौराहा से गंगापथ से दीघा गोलम्बर (गंगा पथ) से जेपी सेतु एप्रोच्च पथ होते हुए रामजीचक आरओबी नीचे (अशोक राजपथ ) से दीघा आशियाना रोड होते हुए राजाबाजार से डुमरा टीओपी से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं।

Back to top button