पटना हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, समान काम के लिये समान वेतन का दिया आदेश
पटना हाईकोर्ट ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नियोजित शिक्षकों के समान वेतन के लिये समान कार्य की मांग को सही ठहराया है.
समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य के नियोजिक शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि समान कार्य के लिए सरकार द्वारा समान वेतन नहीं देना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है.
इस मामले में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था जिसे मंगलवार को सुनाया गया.