महंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान, पढ़िये पूरी ख़बर

महंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हैं। मुजफ्फरपुर- आनंदविहार एक्सप्रेस 11 घंटे तो नई दिल्ली गया फेस्टिवल नौ घंटे लेट है।
महंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान हैं। ट्रैफिक ज्यादा होने से ये ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी का शिकार हो रही हैं।

छठ पूजा के चलते ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाई गई है। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही हैं। पर, ट्रेनों की लेटलतीफी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गाड़ी संख्या 05063 छपरा स्पेशल से शनिवार को लखनऊ से मुंबई जा रहे अनुराग द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर ढाई घंटे तक खड़ी रही। इस पर डीआरएम आदित्य कुमार ने जवाब दिया कि रूट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण यह ट्रेन लेट हो रही है।

ट्रेन नंबर 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नौ घंटे की देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं 01431 पुणे-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल चार घंटे लेट रही। नियमित ट्रेन 13009 दून एक्सप्रेस चार घंटे और गाड़ी संख्या 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी की शिकार हुई।

ये ट्रेनें भी हुई लेट : 01675 मुजफ्फरनगर – आनंदविहार – 11 घंटे लेट
– नई दिल्ली – गया फेस्टिवल 9 घंटे लेट
– 15069 गोरखपुर – ऐशबाग – 8 घंटे लेट
– 04649 दरभंगा – अमृतसर स्पेशल पौने आठ घंटे
– 04652 अमृतसर – जयनगर सवा सात घंटे
– 13009 दून एक्सप्रेस 6 घंटा 20 मिनट
– 01431 पुणे गोरखपुर पांच घंटे
– 04012 नई दिल्ली दरभंगा पांच घंटे
– 12370 कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे

Back to top button