आंध्र प्रदेश में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है, रेलवे स्टेशन पर एक यात्री जन्मभूमि एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने से बाल-बाल बच गया। दरअसल जब ट्रेन प्रस्थान करने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक इस घटना से वहां मौजूद सभी यात्री दहशत में आ गए।
इसके बाद रेलवे अधिकारी पीड़ित की मदद करने के लिए दौड़े, क्योंकि वह बहुत ही बुरी स्थिति में फंसा हुआ था। बड़ी मुश्किल में यात्री को बचाया गया, अधिकारियों को उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मंच के कंक्रीट फर्श को तोड़ना पड़ा।
यात्री को ले जाया गया NTR हॉस्पिटल
इसके बाद घायल यात्री को तत्काल चिकित्सा के लिए एनटीआर अस्पताल ले जाया गया। उनकी स्थिति के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही घटना के आसपास की परिस्थितियों को निर्धारित करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस जांच शुरू की गई है।
वहीं इससे पहले आंध्र प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इससे रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पर भी भारी असर पड़ा। साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और एक ट्रेन को रीसेड्युल किया गया है।
छह ट्रेनों को किया था रद्द
जानकारी के अनुसार, कोयले से लदी मालगाड़ी तड़के करीब 3.35 बजे पटरी से उतर गई थी। इस हादसे के बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
वहीं इससे पहले आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज यानी 9 नवंबर 2024 की बड़ा सुबह रेल हादसा हुआ है। सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं आई है। बता दें कि इस घटना में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के जो तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें एक पार्सल वैन और दो अन्य शामिल है। प्रभावित यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है।