Partner को बात-बात पर ताना देना रिश्ते को कर देता है तबाह
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-439.jpg)
जो लोग बात-बात पर ताना देने लगते हैं उनकी इज्जत कम हो जाती है। लोग उनसे दूरियां बनाने लगते हैं। वहीं (Constant Criticism Destroys Relationships )सामने वाले व्यक्ति की नजर में ऐसे लोगों का सम्मान कम हो जाता है। इसके बाद वह अपने आप को कमजोर महसूस करने लगता है। इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखें और बात-बात पर ताना देने की आदत को खत्म कर देना चाहिए।
बात-बात पर ताना देने वाले लोगों को सोसाइटी में लोग पसंद नहीं करते। ऐसे लोगों के वजूद से भी लोग नफरत करने लगते हैं। मदद करने के बाद कुछ लोगों की आदत होती है कि वो दूसरे को ताना देते हैं। लेकिन ऐसे लोग अपने लिए बहुत मुश्किल पैदा कर लेते हैं। जो लोग बात-बात पर एक दूसरे को ताना देने लगते हैं उनके घर में पारीवारिक टेंशन बढ़ जाती है। इसलिए ऐसा करते वक्त पहले कई बार सोच लेना चाहिए।
रिश्ते में पैदा होता है तनाव
बात-बात पर ताना देने से रिश्ते (Constant Criticism Destroys Relationships) में तनाव पैदा होता है और दोनों पक्षों के बीच दरारें पड़ने लगती हैं। अगर आपने अपनी आदत बना ली है कि हर बात पर आप ताना देते हैं तो यह आदत बहुत खतरनाक है। ऐसा करके आप अपन रिश्ते को खुद नुकसान पहुंचाने लगते हैं।
कम हो जाती है इज्जत
जो लोग बात-बात पर ताना देने लगते हैं उनकी इज्जत कम हो जाती है। लोग उनसे दूरियां बनाने लगते हैं। वहीं सामने वाले व्यक्ति की नजर में ऐसे लोगों का सम्मान कम हो जाता है। इसके बाद वह अपने आप को कमजोर महसूस करने लगता है। इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखें और बात-बात पर ताना देने की आदत को खत्म कर देना चाहिए।
बातचीत तक बंद कर देता है पार्टनर
ऐसे लोगों से उनका पार्टनर बातचीत तक करना बंद कर देता है। जो अपने पार्टनर को हर बात पर ताना देने लगता है। इसके बाद से उनका पार्टनर बातचीत करना बंद कर देता है। इसकी वजह होती है कि उसके मन में नकारात्मकता भर जाती है। यहीं से रिश्ते टूटने का खतरा बढ़ जाता है।
टूट जाते हैं पुराने रिश्ते
एक बार जब आप ताना देना शुरू करते हैं। इसका नुकसान किसी को हो न हो लेकिन आपके रिश्ते में जरूर होता है। आपकी इस हरकत से रिश्ते टूट जाते हैं। वहीं पार्टनर भी आपकी शक्ल से नफरत करने लगता है। हमेशा पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार रखें और निगेटिव बातों से खुद को दूर रखना ही बेहतर होता है। इसलिए, अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो ताना देने की आदत को बदलने की कोशिश करें। इसके बजाय, अपने साथी के साथ प्यार और सम्मान से पेश आएं।