मां-बाप ने बेटी के कमरे में लगाया CCTV कैमरा, हरकतों पर रखने लगे नजर
जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो माता-पिता की चिंता भी बढ़ जाती है. उनकी देखभाल करना और उन्हें गलत रास्तों पर जाने से रोकना मां-बाप के लिए जिम्मेदारी हो जाती है. इस वजह से पैरेंट्स अलग-अलग तरह के कदम उठाते हैं. पर एक मां-बाप ने तो ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में जानकर लोग भी हैरान हुए. उन्होंने अपनी बेटी के कमरे (Parents Put Camera In Daughter’s Room) में कैमरा लगा दिया. बेटी को इस बात से इतना एतराज है कि उसने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया और लोगों की राय भी मांगी. फिर उसने बताया कि माता-पिता को ऐसा कदम उसके भाई की वजह से उठाना पड़ा!
बोर्ड पांडा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/AmIOverreacting, जिसपर कुछ दिनों पहले No_Tangerine2915 नाम की एक यूजर ने पोस्ट लिखा जो अब वायरल हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने माता-पिता के बारे में एक बात बताई और लोगों से पूछा कि क्या वो ओवररिएक्ट कर रही हैं? उन्होंने बताया कि वो और उनकी बहन घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हैं. उनके माता-पिता ने उनके ऊपर नजर रखने के लिए कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है.
मां-बाप ने बेटी के कमरे में लगाया कैमरा
लड़की ने बताया कि कैमरे का मुंह हॉस्टल के कमरे के दरवाजे की ओर है, जहां से किचन और कमरे का दरवाजा दिख रहा है. उनके पास प्राइवेसी है, पर उनका कहना है कि वो वयस्क हैं और अपना भला-बुरा समझती हैं. वो नहीं चाहतीं कि उनके ऊपर कोई हर वक्त नजर रखा रहे. उनकी लाइव लोकेशन पहले से ही माता-पिता के पास है, बस उन्हें कैमरे से परहेज है. जब उन्होंने माता-पिता से कहा, तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी कि जब वो मां बनेगी, तब उसे समझ आएगा कि वो क्या महसूस करते हैं. इसके अलावा वो कैमरा लगाए रखने के लिए उसे इमोशनल भी करते हैं. जब लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी, तो लोगों ने भी उसे अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. कई लोगों ने कहा कि वो ओवररिएक्ट नहीं कर रही है, मौका मिलने पर कैमरे का तार वो काट दे. वहीं कई लोगों ने उसके माता-पिता को गलत बता दिया.
इस वजह से मां-बाप ने लगाया कैमरा
बोर्ड पांडा वेबसाइट ने जब इस पोस्ट की ओनर से बात की तो उसने बताया कि आखिर उसके माता-पिता ऐसा क्यों कर रहे हैं. उसने बताया कि कैमरे पर नजर रखने का सिलसिला उसके बड़े भाई से शुरू हुआ था. जब वो टीनएज में था तो उसने कुछ गलतियां कर दी थीं, जिसकी वजह से उसके पिता काफी परेशान रहने लगे. वो अब बेटी के लिए भी चिंतित होने लगे और इस वजह से उन्होंने कैमरा लगाने का सोचा. लड़की ने कहा कि वो अब तब तक उसके ऊपर पूरी तरह से भरोसा नहीं करेंगे, जब तक वो इंडिपेंडेंट न हो जाए.