पंजाब के इस विधानसभा क्षेत्र में पराली को लगी आग

थाना बहरामपुर के अंतर्गत आने वाले गांव मिआनी झमेला में गुज्जरों की करीब 70 एकड़ की पराली में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस मौके पर बातचीत करते हुए गुज्जर अली हसन पुत्र हसमदीन ने बताया कि उन्होंने करीब 70 एकड़ की पराली इकट्ठी करके अपने डेरे के ढेर लगाया था, लेकिन अचानक आग लगने से सारी पराली जल कर राख हो गई। 

उन्होंने कहा कि यह आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके के लोगों और फायर ब्रिगेड ने आकर इस पर काबू पाने की काफी कोशिश की। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो उनके जान-माल का नुकसान हो सकता था। इस मौके पर पीड़ित गुज्जर परिवार ने बताया कि उनका 4-5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

उधर इस घटना संबंधी पता चलते ही आम आदमी पार्टी के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शमसेर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने गुज्जर भाईचारे को भरोसा देते हुए कहा कि उनका जो नुकसान हुआ है इस संबंधी जल्द प्रशासन के ध्यान में सारा मामला लाकर आपकी मदद की जाएगी।  इस मौके पर बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता और इलाके के निवासी मौजूद रहे।

Back to top button