‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपटलाल हुए अलविदा!

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से हुए विवाद की वजह से वो शो छोड़कर जा सकते हैं। एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक श्याम अब शो का हिस्सा नहीं होंगे। खबर में ये भी कहा गया है कि श्याम का प्रोड्यूसर असिफ मोदी के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्हें शो से निकलने को कह दिया।

Parakhlal of 'Tarak Mehta's Reverse Chashma' is goodbye!

खबर में कहा गया है कि श्याम पाठक हाल ही में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ एक इवेंट के लिए लंदन गए थे। दोनों ही स्टार लंदन में भारतीय मूल के लोगों के लिए एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए लंदन पहुंचे थे। दिलीप जोशी ने तो लंदन जाने की सूचना शो के मेकर्स को पहले दे दी थी, जबकि श्याम पाठक ने इस बात की को भी जानकारी नहीं दी थी। श्याम की कोई जानकारी न होने की वजह से शो के मेकर्स उनका शूटिंग पर इंतजार करते रहे।

जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की पहली फिल्म ‘भूमि’ हुई रिलीज़

उसके बाद जब श्याम आए और उनसे इस बारे में बात की तो प्रोड्यूसर और श्याम के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद श्याम को सेट से जाने को कहा। वैसे बता दें कि अभी तक शो के प्रोड्यूसर और श्याम की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले शो की दया भाभी यानी  दिशा वाकाणी को लेकर भी खबर आई थी कि वो शो छोड़ने वाली हैं। वैसे बता दें कि शो की लीड एक्ट्रेस दया भाभी यानी दिशा वाकाणी प्रेग्नेंट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा जल्द ही शो छोड़कर मैटरनिटी पीरियड एंजॉय करेंगी। एक हिन्दी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई बातें शेयर की हैं। बता दें कि दिशा लंबे समय से प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं, लेकिन अब वो मैटरनिटी लीव लेंगी।

दिशा ने बताया कि 8 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद वो अब 5 महीने आराम करेंगी। इन दिनों मेकर्स शो में लिए नवरात्रि स्पेशल सीक्वेंस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इस स्पेशल शो एपिसोड में दिशा नहीं होंगी। खबरों के मुताबिक दिशा पेड मैटरनिटी लीव पर रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की मानें तो उन्होंने दिशा की छुट्टी की खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है कि दिशा अभी भी हमारे साथ शूटिंग कर रही हैं। वो छुट्टी पर अभी नहीं जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘ये बात जरूर है कि जल्द ही दिशा मैटरनिटी लीव पर रहेंगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। हमने उनकी एबसेंस में भी कोई शूटिंग नहीं की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button