पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी शुरुआत, मैंने उसे पूरा किया: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजनीतिक समर्थन प्राप्त ‘‘अर्बन नक्सलिय और एंटी डेवलेपमेंट एलिमेंट्स’’ ने गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के निर्माण को कई सालों तक यह दावा करते हुए रोके रखा कि यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नर्मदा जिले के एकता नगर में राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करने के बाद यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि जिस काम की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी उसे मैंने पूरा किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ राजनीतिक समर्थन प्राप्त अर्बन नक्सल ने गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के निर्माण को कई सालों तक रोके रखा और दावा करते रहे कि यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा. इस देरी के कारण बड़ी धन राशि का नुकसान हुआ. अब जब बांध बनकर तैयार है, तो आप देख सकते हैं कि उनके दावे कितने खोखले थे.’’ नक्सलवाद के प्रति सहानुभूति रखने वालों के साथ-साथ कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कुछ राजनीतिक खेमे अक्सर ‘‘शहरी नक्सल’’ (अर्बन नक्सल) शब्द का इस्तेमाल करते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ ये अर्बन नक्सली अब भी सक्रिय हैं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि व्यवसाय को सुगम बनाने या जीवन को आसान बनाने वाली परियोजनाओं को पर्यावरण के नाम पर रोका ना जाए. ऐसे लोगों की साजिश से निपटने के लिए हमारे पास एक संतुलित दृष्टिकोण होना चाहिए

Back to top button