राजस्थान में पारा लुढ़का, कई शहरों में जबरदस्त शीतलहर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रात के साथ अब दिन भी शीतलहर की चपेट में हैं। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन तथा पश्चिमी राजस्थान में अति शीत दिन दर्ज किया गया है।

उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते राजस्थान में भी सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाके शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। राजधानी जयपुर में भी मंगलवार का दिन और रात सीजन के सबसे सर्द दिन और रात रहे।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में शीत दिन तथा पश्चिमी क्षेत्र में शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। अगले 2 से तीन दिनों तक सर्दी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री इजाफा हो सकता है।

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सिरोही में निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर गंगानगर सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा। हालांकि हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री रहा। सीकर में न्यूनतम पारा 7 डिग्री, फतेहपुर में 4.8 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री और पिलानी में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।

राजस्थान में घना कोहरा
राजस्थान के ज्यादातर शहरों में घने से अति घना कोहरा छाया रहेगा। खासतौर पर गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Back to top button