‘पाकिस्तान की उज्ज्वला योजना’, सिलेंडर के बजाय पन्नी में भरकर ले जा रहे गैस
इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में कोई चीज़ आपसे मिस नहीं हो सकती है. आप सिर्फ अपने देश और आसपास की चीज़ें ही नहीं, पड़ोसी देशों के भी ऐसे नज़ारे देख लेते हैं, जो काफी दिलचस्प होते हैं. यहां ऐसी-ऐसी चीज़ें हो रही हैं, जिनकी कल्पना भी आपको कभी नहीं होगी. ऐसा ही एक मज़ेदार नज़ारा वायरल हो रहा है.
भारत का धुर प्रतिद्वंदी माना जाने वाला पाकिस्तान अलग ही वजहों से सुर्खियों में रहता है. वहां के नेताओं से लेकर जनता तक कुछ ऐसा कारनामे करती रहती है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक ऐसा ही बेहद मज़ेदार वीडियो इस वक्त दिख रहा है, जिसमें पाकिस्तानी लोग एलपीजी को सिलेंडर के बजाय पन्नी में भरकर ले जा रहे हैं.
पन्नी का सिलेंडर बना लिया …
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पन्नी को बांधकर सिलेंड्रिकल शेप में तैयार किया जा रहा है. उसमें बाकायदा रेगुलेटर की नॉब और पाइप लगाने की जगह भी टेप से बांधकर तैयार की गई है. उसमें पाइप के ज़रिये एलपीजी भरा जाता है और फिर उसे बंद करके एक डोरी बांधकर दिया जाता है. कस्टमर उसी डोरी को पकड़कर ये पन्नी वाला सिलेंडर ले जा रहे हैं और उसे घर में टांगकर पाइप से सेट कर देते हैं. फिर इस खतरनाक सिलेंडर के ज़रिये खाना भी पकने लगता है.
देखने वाले सदमे में!
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jaanogyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है – क्या आप ये जानते थे? एक यूज़र ने लिखा- ये है वर्ल्ड क्लास गरीबी! वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- चलता-फिरता बम घर में रख लिया. वहीं यूज़र ने इसे पाकिस्तान की उज्ज्वला योजना.