पाकिस्तान की खुली पोल, सामने आया बड़े हमले का प्लान

नई दिल्ली : कल रात को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने जनवरी 2016 के पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले की याद दिला दी. आतंकी इस हमले को अंजाम देने को पहले से ही तैयार थे इस बात का खुलासा सूत्र को मिले एक वीडियो से हुआ है , जिसमें जैश के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का भाई रउफ असगर को पठानकोट से भी बड़ा हमला करने का दावा करता नजर आ रहा है.पाकिस्तान की खुली पोल, सामने आया बड़े हमले का प्लान

उल्लेखनीय है कि इस वीडियो में रउफ पाकिस्तान के बहावलपुर में एक मस्जिद में तहरीर के दौरान पठानकोट से भी बड़े हमले करने का दावा कर रहा है. बता दें कि रउफ असगर 1999 के कंधार हाईजैक का मुख्य साजिशकर्ता, पठानकोट हमले का मास्टमाइंड और जैश की इंटेलिजेंस विंग का प्रमुख भी है. इंटरपोल ने इसके खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.

बता दें कि इस वीडियो में मस्जिद के लाउडस्पीकर से भारत की तबाही के नारे लगने के साथ ही भारत में इस काम को अंजाम देने वाले लड़ाकों को संबोधित किया जा रहा है इस वीडियो से पाकिस्तान के उस झूठ कीपोल खुल गई है, जिसमें पाकिस्तान अपनी सरजमीं को आंतकी वारदातों के लिए इस्तेमाल न होने देने की बातें कहता रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button