जम्मू कश्मीर में आतंकी भेजने के बजाय अपने मुल्क के विकास पर दे ध्यान पाकिस्तान

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर घेरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। भारत के मुकाबले में पाकिस्तान की ताकत शून्य है। उसे चाहिए कि जम्मू कश्मीर में आतंकी भेजने के बजाय वो अपने मुल्क के विकास पर ध्यान दे।

गुलाम नबी ने कहा कि सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो प्रयास कर रही है, वो स्वागत योग्य हैं। जम्मू कश्मीर में शांति और प्रगित के लिए आतंकवाद का खत्म होना जरूरी है। अभी हाल में जम्मू संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों में हमले बढ़े हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि सुरक्षाबल जल्द ही आतंकियों को सफाया कर देंगे। पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को शहर से खदेड़ा

आजाद ने कहा, ‘कई सालों के बाद आतंकवाद से राहत मिली थी लेकिन फिर से ऐसी गतिविधियां… आतंकवाद का खत्म होना विकास, जनता और रोजगार के लिए जरूरी है इस क्रम में सरकार जो भी कदम उठा रही है वह सही है… पड़ोसी मुल्क को सोचना चाहिए कि उनकी ताकत भारत के मुकाबले में शून्य है… पाकिस्तान आज सबसे कमज़ोर है चाहे वह सियासी रूप से हो या आर्थिक या फिर राजनीतिक रूप से हो… ऐसे हालात में पाकिस्तान को अपने मुल्क और अपने लोगों पर ध्यान दें ना कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने पर…।’

Back to top button